Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दिल्ली: नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-दो के पास गिरा पंडाल

दक्षिणी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास शादी के लिए लगाया जा रहे टेंट का बड़ा अस्थायी ढांचा शनिवार सुबह करीब 11 बजे भरभराकर गिर गया। इससे काम कर रहे 40 मजदूर लोहे के फ्रेम और बांस-बल्लियों की मदद से बनाए जा रहे ढांचे के नीचे दब गए।

दक्षिणी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास शादी के लिए लगाया जा रहे टेंट का बड़ा अस्थायी ढांचा शनिवार सुबह करीब 11 बजे भरभराकर गिर गया। इससे काम कर रहे 40 मजदूर लोहे के फ्रेम और बांस-बल्लियों की मदद से बनाए जा रहे ढांचे के नीचे दब गए। चीख-पुकार मची तो फौरन मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां, एंबुलेंस, आपदा प्रबंधन, निगम और अन्य एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई। कटर की मदद से फ्रेम को काटकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि हादसे में 29 लोगों को चोट लगी। इनमें 18 को एम्स के ट्राॅमा सेंटर भेजा गया। बाकी 11 घायलों का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। एम्स ट्रॉमा सेंटर में सात और सफदरजंग में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। लोधी रोड थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। स्टेडियम के गेट नंबर-2 के बाहर खाली मैदान में सुबह शादी के लिए टेंट लगाया जा रहा था।

करीब 1500 गज के एरिया में इंतजाम किया जा रहा था। बांस-बल्लियां बांधने के अलावा साइड में लोहे के फ्रेम और बड़े-बड़े पैनल खड़े किए जा रहे थे। टेंट का ढांचा लगभग तैयार भी हो गया था। ऊपर तिरपाल बांधने का काम चल रहा था। अचानक तेज हवा के बीच टेंट एक ओर गिर गया। इससे काम कर रहे 40 मजदूर दब गए। कुछ लोग खुद ही सुरक्षित निकल आए। कुछ लोगों को बचाव दल ने टेंट के नीचे घुसकर निकाला।

करीब दो घंटे तक बचाव कार्य चला। एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर और सफदरजंग भेजा गया। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि लोधी कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मजदूर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 28 का दोनों अस्पताल में इलाज जारी है। मजदूरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि हवा की वजह से टेंट जमींदोज हुआ। बाकी जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

The post दिल्ली: नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-दो के पास गिरा पंडाल appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/82452