बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों पर रेड कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने इसके अलावा दिल्ली के एक व्यापारी को गांजा के साथ धर दबोचा है। बरामद गांजा की कीमत करीब 50 हजार रूपयों से अधिक है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि कोटा पुलिस ने एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल की अगुवाई में थाना प्रभारी देवश सिंह राठौर के साथ मखबीर की सूचना पर अलग-अलग ठिकानों पर धावा बोला। रानीगाॅंव चौक के पास एक व्यक्ति को फल ठेले में शराब रखकर बेचते पकड़ा है। आरोपी ने प्रदीप कुमार वैष्णव ने बताया कि मदनपुर का रहने वाला है। पुलिस फल ठेले में कुल 31 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया।
इसके अलावा नगर पेट्रोलिंग टीम ने भेंड़ीमुड़ा रतनपुर निवासी तुलेश कश्यप के कब्जे से खण्डोबा मंदिर के पास से 61 पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही 92 पाव मदिरा भी कब्जे में लिया।
पुलि के अनुसार मुखबीर नरे बताया कि एक व्यक्ति गाँजा लेकर घूम रहा है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। और ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के अनुसार पुलिस ने बताए गये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति को धर दबोचा। आरोपी के पास से छानबीन के दौरान कुल 5 किलोग्राम गाॅजा बरामद किया गया। तीनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1) प्रदीप कुमार वैष्णव पिता स्व. भागबली वैष्णव उम्र 45 वर्ष निवासी मदनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
2) तुलेश कश्यप पिता स्व. नरेश कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी भेंड़ीमुड़ा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
3) ईमोन अली पिता मोहम्मद अली उम्र 29 वर्ष निवासी चुगी नं. 03 लालकुँआ थाना प्रहलादपुर जिला दक्षिण दिल्ली (दिल्ली)