CG Loksabha Candidate।बिलासपुर।कोरबा लोकसभा के लिए करुणा शुक्ला ,डॉ बंशीलाल महतो ,ज्योतिनंद दुबे के बाद एक बार फिर भाजपा ने सरोज पांडे के रूप में नया चेहरा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इसमें कोरबा के सभी 11 सीटों के उम्मीदवार भी फाइनल हो गए।कोरबा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा ने नया चेहरा देते हुए पूर्व सांसद सरोज पांडे को उम्मीदवार बनाया है।
बता दे कि सरोज पांडे ने 2008 में भिलाई के वैशाली नगर सीट से विधानसभा से चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने 2009 में उन्हें महापौर रहते हुए विधायक और दुर्ग सीट से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर दिया। सांसद रहते ही पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया।CG Loksabha Candidate
अप्रत्याशित नाम: मीडिया रिर्पोट अनुसार कोरबा में फिलवक्त कांग्रेस से ज्योत्सना महंत सांसद हैं। यदि कांग्रेस उन्हें रिपीट करती है तो महिला के सामने महिला प्रत्याशी होंगी। भाजपा ने कोरबा से सरोज पांडेय को दिया है। सरोज पांडेय का नाम अप्रत्याशित है। उनकी पॉलिटिक्स हमेशा दुर्ग और उसके ईर्द गिर्द रही, लेकिन कोरबा से मौका मिला है।CG Loksabha Candidate
इन नामों की चर्चा:मीडिया रिपोर्ट मुताबिक कोरबा से विकास महतो, देवेंद्र पांडेय, हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, जगत बहादुर जैसे स्थानीय नाम भी थे। सरोज पांडेय राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं। हाल ही में उनके राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हुआ है। लिहाजा पार्टी केंद्रीय राजनीति में उनकी भूमिका को कम नहीं करना चाहती, इस कारण स्थानीय नेताओं के होने के बावजूद सरोज को कोरबा से उतारा गया।
महंत परिवार की सक्रियता:कोरबा से उनका ना तो सीधा नाता रहा है और ना ही वे यहां लगातार सक्रिय रही है। 2008 में बनी कोरबा सीट पर हुए अब तक की तीन चुनाव में कांग्रेस से महंत परिवार को ही टिकट मिला है। फ़िलवक़्त यहाँ से ज्योत्सना महंत सांसद है और माना जा रहा है कि उनका नाम ही इस दफा भी उम्मीदवार के रूप में सबसे आगे है।CG Loksabha Candidate
2014 की मोदी लहर:पिछली बार 23 अप्रैल 2019 को लोकसभा के लिए यहां मतदान हुआ था। 2008 में परिसीमन के बाद कोरबा लोकसभा सीट बनी तब से लेकर इस चौथा चुनाव में भाजपा ने हर बार अपना चेहरा बदला है। इसमें 2014 की मोदी लहर में बीजेपी को एक बार सफलता मिली तब डॉ बंसीलाल महतो ने कांग्रेस के डॉ चरण दास महंत को 4200 से अधिक मतों से हराया था ।
कोरबा लोकसभा के 2009 में हुए पहले चुनाव में डॉ चरण दास महंत ने बीजेपी की सिटिंग एमपी और अब दिवंगत हो चुकी करुणा शुक्ला को 20737 मतों से पराजित किया था। बाद में करुणा शुक्ला कांग्रेस में शामिल हो गई। 2019 के चुनाव में डॉ चरण दास महंत शक्ति से विधायक चुनकर विधानसभा के अध्यक्ष बने थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट डॉ चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को मिली थी । उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे को हराया था।CG Loksabha Candidate