DA Hike।त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंगलवार को घोषणा की। साहा ने विधानसभा में यह ऐलान करते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।
DA Hike।साहा ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की जरूरत होगी।
Da hike।मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा में डीए बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बताया कि इस फैसले से लगभग 1.06 लाख कर्मचारियों और 82 हजार पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा। इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता है। इससे त्रिपुरा राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स काफी राहत महसूस करेंगे। सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।
माणिक साहा ने बताया कि राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स की इस हाइक के बाद 25 फीसदी डीए मिलेगा। राज्य सरकार इस मद में खर्च होने वाले 500 करोड़ रुपये का प्रबंध कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज बजट सेशन के दौरान मैं डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर रहा हूं।
राज्य सरकार की तरक्की में कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए उनका डीए 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के बजट की भी सराहना की।