Amended Model Answer of State Service Prelims Exam-2023/रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 11 / 2023 / परीक्षा / दिनांक 26/11/2023 प्रकाशन की तिथि 29/11/2023 शुद्धि पत्र क्रमांक 01/2024 / परीक्षा / दिनांक 24/01/2024 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा – 2023 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभाग ) के अंतर्गत विभिन्न 17 सेवाओं हेतु कुल – 242 पद विज्ञापित किए गए हैं।
Amended Model Answer of State Service Prelims Exam-2023/राज्य सेवा परीक्षा – 2023 के रिक्त पदों की पूर्ति हेत 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किये गये थे। राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा – 2023 के दोनों प्रश्न-पत्रों के मॉडल उत्तर 16 फरवरी 2024 को जारी करते हुए मॉडल उत्तर के संबंध में दिनांक 19 फरवरी 2024 से 27 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन आपत्ति एवं आपत्ति संबंधी प्रपत्र व प्रमाण मंगाये गये थे।
निर्धारित तिथि तक आयोग कार्यालय में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा करवाये गये, विषय विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म जांच कर दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर राज्य सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा – 2023 के संशोधित मॉडल उत्तर तैयार किये गये हैं।Amended Model Answer of State Service Prelims Exam-2023
राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा – 2023 के उत्तर पुस्तिकाओं (ओ.एम.आर.) का मूल्यांकन संशोधित मॉडल उत्तर के आधार पर किये जायेगें । राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा – 2023 के संशोधित मॉडल उत्तर आयोग की अधिकृत वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए है।Amended Model Answer of State Service Prelims Exam-2023