Application for Holiday/बलरामपुर/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 से को दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत अवकाश आवेदन पर विचार कर स्वीकृति हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नस्तियों के प्रस्तुतीकरण हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Application for Holiday/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के लिए स्थानीय निर्वाचन शाखा कलेक्टर परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पर नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है।
Application for Holiday/कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 07831-273177 जारी किया गया है। जिसमे निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा भी टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है जिसमें 24 घंटे निर्वाचन संबंधित सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 दौरान जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी के शास्त्र को जमा करने से छूट प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिए जाने हेतु जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी लाइसेंस शाखा सदस्य होंगे।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में संचालित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने संपत्ति विरूपण के तहत पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यालयों को साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।Application for Holiday