बिलासपुर–रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल क्लब में नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता ने धावा बोला। जांच पड़ताल के दौरान भूगोल क्लब में देर रात ऊंची आवाज में साउंड सिस्टम चालू हालत में पाया। पुलिस ने श्लोक बिहार निवासी दीपक बाबू के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध कायम किया। सरकन्डा और पचपेढ़ी पुलिस ने हथियार दिखाकर लोगों को डराने धमकाने के जुर्म में तीन आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा है।
भूगोल क्लब में पुलिस का धावा
नगर पुलिस अधीक्षख उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सेक्टर चेकिंग के दौरान रात्रि 1 बजे के बाद रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल क्लब बिमें आकस्मिक धावा बोला गया। मौके पर देर रात तक साउंड बाक्स लगाकर तेज ध्वनि में फिल्मी गाना बजते पाया गया।
भूगोल क्लब मे स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने बार बजाए जा रहे साउंड सिस्टम को बंद कराया। अनावेदक दीपक बाबू के खिलाफ धारा 3,5,15 कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। विधिवत हिरासत मे लेकर दीपक बाबू निर्मलकर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है।
बदमाशों पर आर्म्स एक्ट दर्ज
सरकण्डा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दो अलग अलग मामलें आपरेशन प्रहार के तहत धारदार हथियार के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसा्र मुखबीर ने बताया कि प्रभात चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति धारदार चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सरकण्डा रोशन आहुजा के दिशा निर्देशन में टीम ने मौके पर तत्काल धावा बोला। घेराबन्दी कर आरोपी दुर्गेश सूर्यवंशी को पकड़ा गया। धारदार चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
इसी तरह गुरूवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने छठघाट के पास एक व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ पकड़ा। आरोपी का नाम विष्णु ध्रुव है। आरोपी आने जाने वालों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा था। धारदार चाकू बरामद कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25,27 का अपराध दर्ज किया गया।
दो आरोपी के साथ दो हथियार
पचपेढ़ी पुलिस ने धारदार हथियार के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत अपराध दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए दोनो आरोपी हथियार लहराकर लोगों को भयभीत कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों का नाम धुर्वाकारी निवासी दुर्गेश यादव और केवतरा निवासी रणवीर उर्फ चुक्कु पाटले है। दोनों को जेल दाखिल कराया गया है।