Muft Bijli Yojana।पीएम मोदी की सरकार ने एक महीने पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम का ऐलान किया था इसमें सिर्फ एक महीने में ही करोड़ों परिवारों ने रजिस्ट्रेश कर लिया है। पीएम मोदी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
Muft Bijli Yojana।पीएम ने इस जानकारी को एक शानदार खबर बताया है। जिसमें लिखा है कि देश के सभी भागों में रजिस्ट्रेशन कराएं जा रहे हैं। देश के काफी सारे राज्यों के लोग इसमें रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
पीएम ने अभी तक रजिस्ट्रेशन न कराने वाले लोगों से जल्द से जल्द ऐसा करने को कहा है। उनके द्वारा कहा गया है कि ये पहले ऊर्जा सुनिश्चित करने के साथ में परिवारों के लिए बिजली खर्च में अच्छी खासी कटौती का वादा करती है सरकार के द्वारा इस स्कीम के तहत करोड़ों परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।Muft Bijli Yojana
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन/Muft Bijli Yojana
- आवेदन करने के लिए आपको pmsuryagarh.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद फॉर रूफटॉप सोलर पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने राज्य और अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चुनाव करना है।
- अब अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है। अब पोर्टल पर निर्देशों का पालना करना होगा।
- अब नेक्स्ट स्टेप पर उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ में लॉगिन करना है। फॉर्म के मुताबिक रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करना है।
- अब डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना है एक बार जब आपको फिजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाएगा।
- इंस्टॉलेश पूरा होने के बाद प्लांट की साारी डिटेल सबमिट करनी है और नेट मीटर के लिए आवेदन करना है।
- नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की तरफ से इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट होगा।
- अब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने का बाद पोर्टल के द्वारा बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करनी है।
- अब 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।