Holi Wishes/आज पूरे देश में होली खेली जा रही है. रंगों के त्योहार को लेकर चारों तरफ उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है. घरो में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान जैसे कि मिठाइयां, गुझिया के साथ ही पकोड़े बनाए जाएंगे. लोग अपने पुराने मनमुटाव को भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली सेलिब्रेट करते हैं.
Holi Wishes/दोस्तो और रिश्तेदारों के घर उन्हें रंग लगाने जाते हैं. सभी मिलकर खुशी से त्योहार मनाते हैं. साथ में गाते और नाचते हैं. सभी रंगों की मस्ती में झूम रहे होते हैं.
लेकिन जो रिश्तेदार और दोस्त आपसे दूर रहते हैं उनके घर जा पाना मुमकिन नहीं हो पाता है और आप उन्हें अलग अंदाज में होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे मैसेज, शायरी और कोट्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप आपनों को होली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.Holi Wishes
- रंगों की है ये त्योहार, रिश्तों में बना रहे प्यार, होली है आई, हो जाओ तैयार, होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
- हर कदम पर आपको खुशी मिले, जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों, मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामनाएँ।
- चली पिचकारी, उड़ा गुलाल, रंग बरसे नीले हरे और लाल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
- गुजिया की तरह आपके जीवन में हमेशा मिठास बनी रहे, खुशियों से हमेशा आपकी झोली भरी रहे. आपको और आपके परिवार को मुबारक को होली का त्योहार।
- लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंग में झूम रहा है संसार, होली का त्योहार लाया खुशियों की बहार, आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली।
- रूठा है कोई तो आज उसे मना लेना, आज तो सारी गलती भूल जाओ, रंग गुलाल चेहरे पर लगाकर, गलती को भुला देना, होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
- आया रंगों का त्योहार, लाया खुशियों की बहार, ढेर सारी खुशियों से भर जाए आपका संसार, हैप्पी होली।
- एक दूसरे को जमकर रंग लगाओ, नाचो-गाओ साथ मिलकर सब होली मनाओ, गुजिया-मिठाई मिलकर खाओं. होली का त्योहार सब मिलकर साथ मनाओ. आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
- होली के मस्ती के रंग, होली की छाई खुमारी, रंगों की मस्ती में झूम रहा हैं सब लोग, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
- मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार. राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार, मुबारक को आपको और आपके परिवार को होली का त्योहार।Holi Wishes