बिलासपुर— आपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर पुलिस ने लूटपाट के आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने एक आरोपी को हथियार लहराते हुए भी धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लूटपाट के जुर्म में तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है। लूटपाट का सामान समेत नगद भी बरामद हुआ है। सभी आरोपियों को अलग अलग धाराओं के तहत विधिवत कार्रवाई कर जेल के हवाले किया गया है।
सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि सिरगिट्टी पुलिस ने लूटपाट में शामिल आरोपियों को पकड़ा है। मामले में बरटोला बलरामपुर निवासी संदीप कुमार नगेशिया ने 30 मार्च को लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया था।पीड़िता ने बताया कि 29 मार्च को बिलासपुर आया था। दूसरे जगह जाने के लिये बस नही होने के कारण नया बस स्टैण्ड तिफरा में रूका । रात्रि करीब 2.30 बजे चार लडके आये।पिट्ठू बैग को छिनने लगे..विरोध करने पर एक लडक बेल्ट निकाल कर मारने लगा। इसके बाद उसके साथियों ने भी मारना पीटना शुरू कर दिया। जेब से मोबाईल और नगद लूटकर फरार हो गये।
मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया। इसी क्रम मे नया बस स्टैण्ड तिफरा के पास सुनसान जगह पर चार व्यक्ति घूमते पकड़े गए। थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही करन कुमार खूंटे और उसके तीन नाबालिक साथियों ने नाम बताया।
चारो ने जुर्म कबूल किया कि बस स्टैण्ड तिफरा में अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल और नगदी की लूटपाट किया है। चारो आरोपियों से लूट की मोबाइल और नगद समेत पिट्ठू बैग बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है।
कोटा पुलिस की कार्रवाई
कोटा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था। कब्जे से हथियार भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अश्वनी कुमार बंजारे है। रानीसागर कोटा थाना का रहने वाला है।