IPL 2024।मोहित शर्मा (25 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और डेविड मिलर (नाबाद 44) की अगुवाई में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पीट दिया।
गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर मैच पांच गेंद पहले समाप्त कर दिया। गुजरात की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद की तीन मैचों में दूसरी हार है।
गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 25, कप्तान शुभमन गिल ने 36, साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 45, डेविड मिलर ने 27 गेंदों में नाबाद 44 और विजय शंकर ने 11 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाये। मिलर ने जयदेव उनादकट पर विजयी छक्का मारा। मिलर ने 27 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले अब्दुल समद की 14 गेंद पर 29 रन की पारी की बदौलत हैदराबाद1़62 रन तक पहुंच गया। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 277 रन का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन इस बार गुजरात ने हैदराबाद पर लगाम लगाई। मोहित ने आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमशः शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर के विकेट झटके जबकि अब्दुल समद आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। मोहित ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।
हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रन बनाये जबकि हेनरिक क्लासेन ने 24 और शाहबाज ने 22 रन का योगदान दिया। ट्रैविस हेड ने 19 और मयंक अग्रवाल ने 16 रन बनाये। एडन मारक्रम ने 17 रन का योगदान दिया।