Monsoon Forecast।3 दिन तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से मौसम (IMD Alert) बदला रहा। इसके बाद गर्मी का असर फिर से बढ़ गया है। रविवार को शिवपुरी में दिन का टेम्प्रेचर 41 डिग्री पहुंच गया।
वहीं, रतलाम, खंडवा और नर्मदापुरम भी गर्म रहे। अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम (IMD Alert) के 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। हालांकि, प्रदेश में इनका असर कम रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार- 2 अप्रैल की रात और 5 अप्रैल को उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इसके दो से 3 दिन बाद मध्यप्रदेश में इनका मामूली असर हो सकता है। कुछ जिलों में बादल छा सकते हैं। इसके बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दिन के साथ रातें भी गर्म रहेंगी।
IMD भोपाल के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि अब प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का असर भी रहेगा। वहीं, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, जबलपुर, मंडला और बालाघाट में अगले 1-2 तक हीट वेव, यानी गर्म हवाएं भी चलेंगी। रविवार को भी कई जिलों में हीट वेव का असर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, बालाघाट में रातें भी ज्यादा गर्म रहेंगी। यहां रात का टेम्प्रेचर 23 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इसके बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा।
शिवपुरी में पहली बार टेम्प्रेचर 41 डिग्री पहुंचा