WhatsApp Down।बुधवार आधी रात को दुनियाभर में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने के कारण यूजर्स को मैसेज भेजने और दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ट्विटर पर भी व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत कर रहे थे। हालांकि आधे घंटे बाद वाट्सएप फिर से शुरू हुआ।
बता दें भारत के कई शहरों से भी Whatsapp के डाउन होने की जानकारी मिली है। व्हाट्सएप डाउन होने के चलते लोगों ने Whatsapp Down को ट्विटर पर ट्रेंड भी करवाया। कई यूजरों ने व्हाट्सएप चलाने की शिकायत फेसबुक पर भी की। हालांकि, अब समस्या दूर हो गई है।WhatsApp Down
इससे पहले 5 मार्च को Meta की कई सर्विसेज घंटे भर के लिए डाउन हो गईं. फेसबुक और इंस्टाग्राम एक घंटे से ज्यादा वक्त तक काम नहीं कर रहे थे. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट होते रहे. जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे थे. कुछ यूजर्स का इंस्टा. काम ही नहीं कर रहा था.