Aaj ka Mausam/राजस्थान-पाकिस्तान सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने से प्रदेश में पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं। इसका प्रभाव आज जयपुर में भी देखने को मिल रहा है। सुबह से शहर में बादल छाए हैं। बादल छाने से जयपुर में दिन का तापमान (Rajasthan Weather) सामान्य से नीचे चला गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
Aaj ka Mausam/जयपुर में कल भी मौसम में बदलाव हुआ। बादल छाने से दिन में धूप कम रही, जिससे कल दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। जयपुर में अमूमन अप्रैल के महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, लेकिन सीजन में अब तक जयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा है।
आज जयपुर में सुबह से बादल छाए हैं। हल्की ठंडी हवा भी चली। बारिश की संभावना है। लेकिन कम है। दरअसल, बादलों में नमी का लेवल कम होना और ऊंचाई ज्यादा होना इसका कारण बताया जा रहा है।
7 अप्रैल बाद बढ़ेगा तापमान/Aaj ka Mausam
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जयपुर में 7 अप्रैल तक तापमान कंट्रोल रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। 7 अप्रैल बाद से सभी सिस्टम खत्म हो जाएंगे और एक बार फिर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इससे जयपुर और उसके आसपास के शहरों का तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।इससे पहले राजस्थान की बात करें तो कल दोपहर बाद राजस्थान के 60 फीसदी से ज्यादा एरिया में बादल छा गए। हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और बीकानेर के एरिया में दोपहर बाद तेज हवा चली और देर शाम चूरू, हनुमानगढ़ के एरिया में बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। कल सबसे अधिक गर्मी जैसलमेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सबसे कम गर्मी उदयपुर में रही, जहां दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
देश के कई इलाकों में गर्मी तांडव मचा रखा है. कई राज्यों में तापमान 40 के पार जा चुका है और लू के थपेड़े महसूस किए जा रहे हैं. इस दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों समेत कई राज्यों में बारिश और लू की स्थिति देखने को मिल सकती है. IMD के अनुसार उत्तर-पूर्व भारत में 7 अप्रैल तक बारिश/तूफान के हालात बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि 5 से 6 अप्रैल के बीच कई भागों में लू की स्थिति रहेगी. आपको ये बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अपने आगामी माह में ज्यादा गर्मी की संभावना जताई है.Aaj ka Mausam
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अधिकतर मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक हीटवेव चलने की संभावना है. देश के कई हिस्सों में 20 दिनोंं तक हीटवेव परेशान कर सकती है. 5 से 7 अप्रैल तक कई राज्यों में लू चलेगी. इन राज्यों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा है. वहीं आंध्र प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में लू चल सकती है.
इन इलाकों में होगी बारिश/Aaj ka Mausam
IMD के अनुसार, 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की या मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी है. अरुणाचल प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश या आंधी आने की संभावना है. 5 से 9 अप्रैल 2024 तक असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली के आसमान पर बीते कई दिनों से बादलों ने कब्ज़ा रखा है. आज की बात करें तो सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाए चलने लगीं. आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं. वहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. तापमान की बात की जाए तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. रविवार को भी तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में स्थिरता आ सकती है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ रहने की उम्मीद है. यहां पर न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री जाने की उम्मीद है. आने वाले दो दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.