चेन्नई। देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग (Election Commision) के फ्लाइंग स्क्वायड (उड़नदस्ते) ने शनिवार रात छापेमारी कर तीन लोगों से चार करोड़ रुपये की जब्त किए हैं।
उड़नदस्ते ने तिरुनेलवेली जाने वाली नेल्लई एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच से तांबरम रेलवे स्टेशन पर नगदी जब्त किए गए और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान टीम के साथ तांबरम रेलवे पुलिस भी थी।
पुलिस ने बताया कि रुपये छह बैग में थे। हिरासत में लिए लोगों में से एक ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि यह रुपये राज्य की राजधानी के एक होटल में प्राप्त किए गए रविवार सुबह यह नगदी सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया।