बिलासपुर।एसीबी और ईओडब्लू की सयुक्त टीम ने प्रदेश की राजधानी समेत दुर्ग भिलाई और बिलासपुर में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानो पर एक साथ धावा बोला है ।
संयुक्त टीम ने भिलाई में दो कारोबारियों घर पहुंची है। दर्जन भर अधिकारियों की टीम नेहरू नगर रायपुर निवासी विजय भाटिया के घर पहुंचकर छानबीन कर रही है। खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के यहां भी टीम ने दबिश दिया है।
इसके अलावा संयुक्त टीम ने रायपुर निवासी अतुल सिन्हा के यहां भी धावा बोला है। अतुल सिन्हा FL10 A शराब लायसेंसधारी है। अतुल सिन्हा का रायपुर स्थित स्मृतिनागर में घर है। अलसुबह ACB और EOW की टीम ने सिन्हा के निवास पर दबिश देकर हलचल मचा दिया है।
ACB और EOW की टीम ने अतुल सिन्हा के CA संजय मिश्रा के बिलासपुर स्थित घर मे धावा बोला। खबर लिखे जाने तक टीम संजय मिश्रा के यहां जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी हो कि अतुल सिन्हा समेत प्रदेश में FL10 A के कुल एक दर्जन शराब लाइसेंस धारी है। इसके पहले सिर्फ 3 लोगो की ही FL 10 A लायसेंस मिला था। पिछली सरकार ने FL 10 में A जोड़कर नया सिस्टम बनाया और लायसेंसधारियों की संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया।
FL 10 A लायसेंस नई व्यवस्था के अनुसार FL 10 A लायसेंसधारी ही विभिन कंपनियों की शराब बेवरेज कारपोरेशन के गोदाम में शराब स्टॉक करवाते है।
EOW और एसीबी को विश्वास है कि FL 10 A व्यवस्था सिर्फ कंपनियों से कमीशन पाने के लिए किया गया है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक रायपुर से दुर्ग,भिलाई और बिलासपुर तक संयुक्त टीम बन्द कमरे करवाई को अंजाम दे रही है।