बिलासपुर— कांग्रेस विंग एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता कन्हैया कुमार बिलासपुर पहुंचे। जिला कांग्रेस कार्यालय से लेकर मस्तूरी स्थित भदौरा के भाठापारा स्कूल मैदान में अलहदा अंदाज में सवालों का जवाब दिया..और भाषण भी। दोनो ही जगह कन्हैया कुमार ने अपने अनूठे भाषण अंदाज में प्रदेश और देश सरकार को जमकर निशाना साधा। बातों ही बातों में कन्हैेया कुमार ने जलियावाला हत्याकाण्ड के सूत्राधार जनरल डायर के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। युवा नेता ने कहा आज जलियावाला काण्ड दिवस है। कल बाबा साहेब की जयंति है। सविधान की रक्षा के लिए हमें मिलकर देश से जनरल कायर को भगाना है।
कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव के समर्थन में प्रचार करने युवा नेता कन्हैया कुमार एकदिनी प्रवास पर बिलालपुर पहुंचे। पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। कन्हैयार कुमार ने कहा कि 13 अप्रैल को भारतीय इतिहास में जलियावाला काण्ड के रूप जाना जाता है। 14 अप्रैल को संविधान लिखने वाले बाबा साहेब की जयंति है। हमने गोलियां खाकर जनरल डायर को भगाया है…अब संविधान की रक्षा के लिए जनरल कायर को हटाना है।
सवाल जवाब के दौरान कन्हैया ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र को मुस्लिम लीग प्रभावित होना बता रहे हैं। हमें मुगलिया सोच का बता रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारे पास मुद्दा नहीं है। देश में बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है।
आज के पहले ऐसी स्थिति कभी नहीरं देखने को मिली। महंगाई सीमा के पार है। वह ना तो बेरोजगारी की बात करते हैं और ना ही महंगाई की चर्चा करते हैं। प्रधानमंत्री और विधायक सासंद को पांच साल अवसर मिलता है। और इसके बाद जीवन भर पेंशन का लाभ लेते हैं। अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का सचिव बनकर रोजगार कर रहा है। लेकिन देश के जवानों को अग्नीवीर बनाकर रोजगार दिया जा रहा है।
हमारे न्याय पत्र को मुस्लिम लीग प्रभावित बताकर प्रधानमंत्री ने देश की जनता का अपमान किया है। जनता को प्रधानमंत्री मूर्ख समझ रहे हैं। भाजपा सरकार अहंकार में डूबी है।
युवा कांग्रेस नेता ने मस्तूरी स्थित भदौरा में आमसभा को संबोधित किया। उन्होने बताया कि यदि क्या महिलाओं को एक लाख रूपया सालाना की घोषणा करना मुस्लिम लीग प्रभावित है। बेरोजगारों को रोजगार देना, महंगाई की चर्चा करना क्या अपराध है। कन्हैया ने कहा कि दरअसल प्रधानमंत्री और भाजपा को अहंकार हो गया है।
उन्होने बताया कि मोदी की गारंटी पर भरोसा करना मतलब धोखा देना है। उन्होने सात फेरा लेकर सात जन्मों की गारंटी को एक ही जन्म में तोड़ दिया है।
कन्हैया कुमार ने बताया कि भाजपा नेता अबकी बार चार सौ पार का नारा लगा रहे हैं। मतलब देश की जनता को चुनौती भी दे रहे हैं कि आप वोट दें या ना दें…भाजपा को चार सौ सीट मिलेगी। मतलब प्रधानमंत्री तोता वाले बाबा हैं। उन्हें पता है कि उन्हें चार सौ सीट मिलेगी। यदि ऐसा है तो यह भी बताएं कि पेट्रोल का दाम कितना बढ़ेगा। महंगाई की क्या स्थिति होगी।
प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार पर निशाना साधने के साथ युवा नेता ने कहा कि बाबा साहेब ने सबको एक अधिकार दिया है। छोटा हो या बड़ा सबके मत की कीमत एक है। भाजपा भाजपा की चुनौती को स्वीकार करने हुए संविधान बचाना है। क्योंकि इस बार की लड़ाई बेरोजगारी बनाम रोजगार. गरीब बनाम अमीर. अम्बानी,अडानी बनाम मजदूर के बीच है। ज्यादा से ज्याद लोग वोट कर भाजपा को पेट्रोल की कीमत के बराबर यानि सौ सीट के भीतर समेटें।