Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पुलिस का खुलासा…5 आरोपियों ने दिया चोरी को अंजाम..नाबालिक भी शामि…लैपटाप,आटो समेत सभी सामान बरामद

बिलासपुर—सीपत पुलिस ने स्कूल में चोरी का मामला सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने संगठित होकर स्कूल का ताला तोड़ा। दो नग लैपटाप, दो नटरी, एक गैस सिलेंडर और बर्तन पार किया। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों से चोरी का सामान समेत ऑटो बरामद किया है। मा्मले में एक नाबालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के हवाले किया है।

 पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल 2024 को थाना पहुंचकर सेलर स्कूल की तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया गया कि 27-28 मार्च की दरम्यानी रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम सेलर हाई स्कूल का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दो लैपटाप समेत एक गैस सिलेंडर, एक  चुल्हा,4 कूकर और स्टील का बर्तन पार कर दिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने टीम का गठन किया गया। सीपत पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त टीम ने स्कूल कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियो को पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान संदेही आरोपियो ने चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों से घटना में प्रयोग वाहन सीजी 10 बीएम 0329 को बरामद किया। निशानदेही पर चोरी का सामान भी जब्त किया। पकड़े गए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाम खरीदार कबाड़ी का भी है।

पकड़े गए आरोपियों का नाम

1). शंकु उर्फ महावीर सिंह,निवासी बंधवापारा सरकंण्डा बिलासपुर।                                                        2) राजेश्वर साहू उर्फ छोटा, निवासी बंधवापारा सरकंण्डा बिलासपुर।                                                       3) अजय यादव उर्फ रवि निवासी बंधवापारा सरकंण्डा बिलासपुर ।                                                         4) दिनेश साहू निवासी महेश पसंग भंण्डार खपरगंज बिलासपुर।                                                            5)  विधि से संघर्षरत बालक

https://www.cgwall.com/police-revealed-that-5-accused-committed-the-theft-minor-also-involved-all-items-including-laptop-and-auto-recovered/