Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चलो अयोध्या…उद्योगपति प्रवीण ने कहा…भगवान हनुमान की कृपा से हो रहा काम..रामनवमी को 1008 यात्री करेंगे रामलला का दर्शन

बिलासपुर–मैं सिर्फ माध्यम हूं…यदि भगवान हनुमान की क़ृपा नहीं होती तो.यह काम किसी भी सूरत में मेरे लिए संभव नहीं है। यह सब शहरवासियों की कृपा से भी संभव हुआ है। भगवान हनुमान की प्रेरणा से ही 1008 यात्री लक्सरी बस से अयोध्या जाएंगे। रथयात्रा की अगुवाई खुद भगवान हनुमाम करेंगे। सौभाग्य की बात है कि मुझे भी सबके साथ रामलला के दर्शन का लाभ मिलेगा। यह बातें पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के उद्योगपति बिलासपुर निवासी प्रवीण झा ने कही। झा ने बताया कि 1008 यात्री 16 अप्रैल को पुलिस लाइन मैदान से आयोध्या के लिए रवाना होंगे।

16 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे 1008 यात्री रामलला का दर्शन करने लक्सरी बस से अयोध्या रवाना होंगे। यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान उद्योगपति प्रवीण झा ने दी। झा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के लिए बिना प्रभु कृपा से निशुल्क तीर्थ यात्रा संभव नहीं है। सवाल जवाब के दौरान प्रवीण ने बताया कि भगवान की कृपा से ही इतना बड़ा निर्णय लिया गया। हमने कहा था कि प्रत्येक साल चैत रामनवमी को 1008 यात्रियों के साथ निजी खर्च पर भगवान हनुमान की अगुवाई में रामलला का दर्शन करेंगे।

प्रवीण झा ने बताया कि बिलासपुर से रवाना होने के बाद 1008 यात्री 25 सर्वसुविधायुक्त लक्सरी बस यानि रामरथ शाम को अम्बिकापुर पहुंचेगा। रामप्रेमी संजय मित्तल की तरफ से सभी यात्रियों को भोजन प्रसाद करेंगे। देर रात्रि काफिला रवाना होकर सुबह प्रयागराज पहुंचेगा। स्नान और भोजप के बाद रामरथ दोपहर को अयोद्या पहुंचेगा।

उद्योगपति ने बताया कि हनुमान की कृपा से सभी के लिए हाटल की व्यस्था हो गयी है। सभी यात्री कमरे में रूकेंगे। मंदिर प्रबंधन के सहयोग से यात्री रामनवमी को रामलला का दर्शन करेंगे। इसके बाद जो लोग रूकना चाहेंगे उन्हें बस की व्यस्था कर बाकी यात्री रामरथ से बिलासपुर लौटेंगे। इस दौरान सभी खर्च फिल ग्रुप की तरफ से होगा।

प्रवीण झा ने बार बार दुहराया..यह कार्यक्रम बिलासपुर का है…छत्तीसगढ़ का है। सारा काम हनुमान करवा रहे हैं। मैं सिर्फ एक माध्यम हूं। कार्यक्रम की सफलता का सारा श्रेय बिलासपुर की जनता को है। उन्होने बताया कि बाकी बचे 400 यात्रियों को एक हजार यात्रियों के साथ चैत्र नवरात्रि में रामनवमी के दि फिल ग्रुप के खर्च पर रामलला का दर्शन कराया जाएगा।

झा ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को हरी झण्डी दिखाने के लिए हमने मंत्री अधिकारी और नेताओं को भी आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री को भी बुलाया है। संभव है कि समयाभाव में ना पहुंचे। लेकिन बिलासपुर की जनता यात्रियों को आशीर्वाद देने जरूर पहुंचेगी। पत्रकार वार्ता में प्रवीण झा के अलावा,आरपी सिंह, रोशन सिंह समेत अन्य रामभक्त विशेष रूप से मौजूद थे।

https://www.cgwall.com/come-ayodhya-industrialist-praveen-said-that-the-work-is-being-done-by-the-grace-of-lord-hanuman-1008-pilgrims-will-visit-ramlala-on-ram-navami/