Kamada Ekadashi 2024: हिन्दू धर्म में हर महीने में 2 और साल 24 बार एकादशी आती है. जिसमें हर महीने कृष्ण पक्ष की पहली एकादशी और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष की ग्यारहवी तिथि को आती है. यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार कामदा एकादशी 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी.
Kamada Ekadashi 2024/ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. कामदा एकादशी पर विधिपूर्वक पूजा करने से लोगों को जीवन के सभी दुःख और संकट से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही सुख, शांति, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है.
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और 19 अप्रैल को शाम के समय 08 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत 19 अप्रैल को रखा जाएगा.
कामदा एकादशी व्रत में ब्राह्मण को भोजन करने एवं दक्षिणा देने का बड़ा ही महत्व है. इस दिन ब्राह्मण को भोजन खिलाकर दक्षिणा सहित विदा करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें. इस प्रकार जो चैत्र शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत रखता है, उसकी कामना पूर्ण होती है. जो भक्त भक्तिपूर्वक इस व्रत को करता है, उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सभी पापों से छुटकारा मिलता है. सभी दोषों का निवारण होता है और लोगों की सभी कामनाएं पूरी होती हैं.Kamada Ekadashi 2024