Bastar Voting Percentage।बस्तर लोकसभा सीट के लिए इस बार 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत वोटिंग बढ़ी है। इसकी सबसे बड़ी वजह अंदरूनी इलाके में सुरक्षा बलों की पैठ बढ़ना है। खास बात है कि नक्सलियों के सबसे कोर इलाके पूवर्ती, पोटाली जैसे इलाकों में भी ताबड़तोड़ वोटिंग हुई है। शनिवार देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालयों में लौट आई है।
Bastar Voting Percentage।दरअसल, Bastar लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं। इन 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,957 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें 234 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया था।
साथ ही 225 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया था। Bastar लोकसभा सीट पर DRG, STF, BSF, ITBP, CRPF, कोबरा समेत अन्य बटालियन के करीब 80 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था।
CG News- मतदान दलों व माइक्रो ऑब्ज़र्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 15 हजार 8 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। बस्तर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा बस्तर विधानसभा में 83.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि, बीजापुर में सबसे कम 43.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
साल 2009 में बस्तर लोकसभा सीट पर 47.47 प्रतिशत, 2014 में 57.95 प्रतिशत, साल 2019 में 63.96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जबकि इस साल वोटिंग प्रतिशत बढ़ा और 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह पिछले चुनाव से लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा है। मत पेटियों को जगदलपुर में स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया गया है।