Lok sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए चुनाव आवेदन वापस लेने का आज आखिरी दिन था, जिसके बाद अब कौन किसके खिलाफ उतरेगा इसकी तस्वीर साफ हो गई है। नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दे दिया है। इनमें से एक चुनाव चिन्ह पर सुप्रिया सुले ने आपत्ति जताई है। बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोहेल शेख को तुरही यानी तुतारी का चुनाव चिह्न मिला है। इस चिन्ह के नाम पर सुप्रिया सुले ने आपत्ति जताई है। सुप्रिया सुले ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र भेजा है।
सुप्रिया सुले ने कहा है कि सुप्रिया सुले की राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी का चुनाव चिह्न तुरही बजाता हुआ आदमी है, जबकि एक स्वतंत्र उम्मीदवार को तुरही का चिह्न दिया गया है, जिससे मतदाता भ्रमित हो सकते हैं। इस भ्रम से बचने के लिए चुनाव आयोग ने यह भी मांग की है कि मराठी नाम में तुतारी शब्द की जगह कोई दूसरा शब्द डाला जाए। जिस निर्दलीय उम्मीदवार को ट्रंपेट सिंबल मिला है उसका नाम सोहेल शेख है। सोहेल शेख बीड के रहने वाले हैं। सोहेल ने बारामती लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और उन्हें भी तुतारी चुनाव चिह्न मिला है।
इस बीच, बारामती लोकसभा चुनाव का फैसला आखिरकार हो गया है। बारामती लोकसभा क्षेत्र में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं, मुख्य मुकाबला सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच होगा. सुप्रिया सुले को ट्रम्पेट मैन दिया गया है जबकि सुनेत्रा पवार को एनसीपी का पुराना घड़ी चुनाव चिन्ह दिया गया है। आवेदन वापस लेने के अंतिम दिन 8 ने नाम वापस ले लिया, जिससे अब 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। बारामती में 7 मई को लोकसभा चुनाव होंगे। बारामती में मुख्य मुकाबला ननंद और भवजय के बीच होने वाला है, इस लड़ाई ने देश का ध्यान खींचा है।
The post Lok sabha election 2024 : सोहेल शेख को चुनाव चिन्ह में मिला तुतारी….सुप्रिया सुले ने जताई आपत्ति appeared first on Clipper28.