Tihar Jail : दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सियासी पारा हाई है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को उनके पति से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
दरअसल, सुनीता केजरीवाल की उनके पति अरविंद केजरीवाल से कल यानी सोमवार को मुलाकात होनी थी, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसे रद्द कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस मुलाकात को रद्द करने का जेल प्रशासन ने कोई कारण भी नहीं बताया है.
वहीं तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जेल आना है और उसके अगले दिन भगवंत मान की मुलाकात होनी है. इसलिए सुनीता केजरीवाल को कल यानी सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाज़त नही दी गई. तिहाड प्रशासन का कहना है इन दोनों मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत दी जाएगी.
हालांकि आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जेल नियम के मुताबिक एक बार में दो लोग जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं.
The post Tihar Jail ने नहीं दी सुनीता केजरीवाल को CM केजरीवाल से मिलने की इजाजत appeared first on Clipper28.