Petrol Diesel Price in India: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 मई के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) जारी कर दी गई हैं. देश भर में हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतें (Fuel Prices) होती हैं. जिसके मुताबिक, आज कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Price Today) के भाव बढ़े हैं. जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Rate Today) सस्ता भी हुआ है. वहीं, आज देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)
Petrol Diesel Price in India/ अगर देश के महानगरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Rate Today) और डीजल (Diesel Rate Today) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है.
Petrol Diesel Price in India/ आज बिहार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Bihar Today) में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 107.30 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल का भाव (Diesel Price in Bihar) 12 पैसे बढ़कर 94.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इसके अलावा आंध्रप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price Today) मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.
देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता भी हुआ है. बता दें कि गोवा, झारखंड, केरल, मणिपुर, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल कीमतों में (Petrol and Diesel Prices Today) कमी आई है.