बिलासपुर। बिलासपुर से हमर राज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है साथ ही निर्वाचन आयोग से कहा है कि मतदान केंद्रों में पंडाल लगाकर धूप को रोका जावे।
श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि मतदान अगर शाम 6:00 बजे के पूर्व मतदान केंद्र कैंपस में प्रवेश कर लेंगे तो फिर चाहे रात हो जाए उन्हें मतदान कराया जाएगा। अतः गर्मी के कारण मतदान से दूर ना रहे और अपनी सुविधा अनुसार मतदान करें।
सुदीप श्रीवास्तव ने यह भी अपील मतदाताओं सेकी कि इस बार केवल पार्टी के आधार पर मतदान का निर्णय न करें क्योंकि अंततः सांसद ही उनके 5 साल काम आने वाला है अतः का प्रत्याशी को देखकर उसकी क्षमता और कार्य को देखकर ही मतदान करने का निर्णय ले और बेहतर प्रत्याशी को चुने।
मुख्य मार्ग में डोर टू डोर
आज चुनाव की पूर्व संध्या हमर राज पार्टी प्रत्याशी संदीप श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ बिलासपुर मुख्य मार्ग में जनसंपर्क किया इसके लिए डोर टू डोर जाकर अपने लिए समर्थन मांगा प्रत्याशी के साथ संजीव दत्ता ,शैलेश शर्मा, केशव गोरखे,अनूप तिवारी ऋषभ रायदास विवेक गोयल, कबीर भास्कर, इमरान अली आशुतोष शर्मा, हितेश चंद्र आदि उपस्थित थे।