Monsoon Forecast: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी । वहीं, कई जिलों में अंधड़ और गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। इससे तेज गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद है। रायपुर में सुबह से बूंदाबांदी चल रही है।
Monsoon Forecast/सोमवार को सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया । वहीं, सबसे कम न्यूनतम पारा 20.6 डिग्री अंबिकापुर में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में आज दिन का पारा 40 डिग्री के करीब रहेगा। रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं।
Monsoon Forecast/मौसम विभाग के अनुसार, एक सिस्टम दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाके में स्थित है। इसके आलावा दक्षिण झारखंड के ऊपर पश्चिमी मध्यप्रदेश तक एक सिस्टम फैला हुआ है। साथ ही पूर्वी विदर्भ से कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक चक्रवाती सिस्टम बना है। जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Monsoon Forecast/हालांकि इसका असर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। इस वजह से बारिश होने के बाद भी तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी।
Monsoon Forecast/आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बूंदाबांदी के आसार हैं। इनमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में गरज-चमक, अंधड़ के साथ हल्की बारिश होगी।
एमपी में मई के पहले हफ्ते में गर्मी के तेवर काफी तीखे हैं। शुरुआती 6 दिनों में तीन दिन ऐसे रहे जब दिन का तापमान 39 डिग्री से ज्यादा रहा। रात के तापमान ने भी एक बार चौंकाया है। 4 मई को रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को भी दिन में 26 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गर्म हवा चली। इससे लोग परेशान हो गए। गर्मी के तेवर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
रविवार को दिन का तापमान 38.4 (-2) डिग्री और रात का तापमान 25.6 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सोमवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ। इस दौरान तापमान 39.3 (-1) डिग्री सेल्सियस रहा। रात के तापमान में एक डिग्री लुढ़ककर 24.5 (+1) डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मंगलवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ है। इसके साथ ही गर्मी भी खासी बनी हुई है।अभी ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इसके साथ ही दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सभी के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल भी छा रहे हैं। 7 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी। पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवा भी चल सकती है। 8-9 मई को भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। हीट वेव भी चलेगी। इंदौर में अभी गर्मी रहेगी। इस दौरान तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हो सकता है। 9 मई को इंदौर संभाग में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।