Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Loksabha Election 2024 Voting-शाम 5 बजे तक chhattisgarh में 66.87 फ़ीसदी मतदान

Loksabha Election 2024 Voting, Third phase of voting in Chhattisgarh/लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। इस चरण में 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए बिलासपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बार चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। हालांकि, भाजपा-कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला है।

Loksabha Election 2024 Voting/बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने मतदान किया। इस दौरान कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट बीजेपी जीतेगी। बिलासपुर में लोरमी विधायक और डिप्टी सीएम अरुण साव ने शेफर्ड स्कूल में मतदान किया। साथ अरुण साव ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

शाम पाँच बजे तक जारी आँकड़ो के अनुसार छत्तीसगढ़ में 66.87 फ़ीसदी मतदान हुआ है।वही लोकसभावार नज़र डाले तो 
बिलासपुर 60.05
दुर्ग 67.33
जांजगीर चाँपा 62.44
कोरबा 70.60
रायगढ़  75.84
रायपुर 61.25
सरगुजा 74.17

शाम पाँच बजे तक के आँकड़ो के अनुसार बिलासपुर लोकसभा में 60.05 फ़ीसदी मतदान हुआ है ।बिलासपुर लोकसभा के तहत आठ विधानसभा आती है ।जिसमे  बेलतरा,बिलासपुर ,बिल्हा ,कोटा,लोरमी,मस्तूरी,मुँगेली और तखतपुर शामिल है ।Loksabha Election 2024 Voting
बेलतरा 61.69
बिलासपुर 54.57
बिल्हा 63.80
कोटा 58.60
लोरमी 62.77
मस्तूरी 53.40
मुँगेली 63.17
तखतपुर 63.12

शाम पाँच बजे तक के आँकड़ो के अनुसार रायपुर लोकसभा में 61.25 फ़ीसदी मतदान हुआ है ।रायपुर लोकसभा के अन्य विधानसभा को देखे तो 
अभानपुर 67.58
आरंग 67.99
बलौदबाजार 68.66
भाटापारा 65.91
धरसिवा 72.61
रायपुर ग्रामीण 52.83
रायपुर नार्थ 53.44
रायपुर साउथ 57.32
रायपुर वेस्ट 50.8

https://www.cgwall.com/loksabha-election-2024-voting-till-evening-66-87-percent-voting-in-chhattisgarh/