Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख के महीने में पड़ने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या कहा जाता है, इस अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वैशाख के महीने कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वैशाख अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. वैशाख अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही पितरों का आशीर्वाद पाने और उनको शांति प्रदान करने के लिए पितृ तर्पण, पिंड दान, हवन और ब्राह्मणों को भोजन कराने की भी परंपरा है.
Vaishakh Amavasya 2024:इसके साथ ही इस दिन सभी प्रकार के शुभ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिनको वैशाख अमावस्या के दिन गलती से भी नहीं करना चाहिए, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या आज 7 मई, दिन मंगलवार को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से आरंभ हो गई है और इसका समापन कल यानी 8 मई, दिन बुधवार को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, वैशाख अमावस्या 8 मई बुधवार को मनाई जाएगी और दर्श अमावस्या 7 मई को मनाई जाएगी.