रायपुर 17 मई 2024/ आज संध्या मोतीबाग़ परिसर स्थित “तक्षशिला” पुस्त्कालय के निरीक्षण करने पहुँचें कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह साथ में रहें नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप। उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे युवाओं से लाइब्रेरी से जुड़े सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने टैरिस एरिया में लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और क्लास ली। जिसमे उन्होंने यूपीएससी एवं पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अनेक विषयों पर टू द पॉइंट कैसे तैयारी करना है बताया।
ख़ासकर भारतीय सविधान को व्यावहारिक तरीक़े से कैसे समझें एवं मस्तिष्क पटल पर लंबे अंतराल के लिए कैसे रखें इसपर विशेष व्याख्यान दिया साथ है आधुनिक इतिहास के बिंदुओं पर की चर्चा उन्होंने कहा कि विषयों को रटे नहीं बल्कि कॉनसेप्ट क्लीयर करते हुए पढ़ाई करें। युवाओं ने चर्चा-परिचर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह से सवाल भी किए जिसका उन्होंने ने जवाब भी दिया। ग़ौरतलब है तक्षशिला लाइब्रेरी सभी सदयों के लिए जिन्होंने लाइब्रेरी की सदस्यता ग्रहण की हैं सातो दिन चौबीसो घंटा संचालित है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज इसका औचक निरीक्षण किया।
The post तक्षशिला लाइब्रेरी पहुँचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.