CG NEWS:कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को एक भयानक सड़क हादसे में 18 लोगों के दर्दनाक मौत की खबर है। यह हादसा उसे समय हुआ जब एक ही गांव के मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच घुमावदार रास्ते में पिकअप पलट कर 20 फीट खाई में गिर गया। जिसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।हादसे में मरने वालों में 14 महिलाएं हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में सेमराहा गांव के रहने वाले मजदूर सोमवार को तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल के इलाके गए हुए थे। तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद करीब 25 मजदूर एक पिकअप वाहन में अपने गांव सेमराहा लौट रहे थे।घुमावदार रास्ते में बाहपानी के पास पिकअप का ब्रेक फेल हो गया। बताते हैं पिकअप के ड्राइवर ने सवार लोगों को बताया कि ब्रेक फेल हो गया है और उसने सभी को वाहन से कूदने कहा। वह खुद भी वाहन छोड़कर कूद गया । इसके बाद पिकअप पलट गया और 20 फीट खाई में गिर गया। जिसमें सवार 18 लोगों की जान गई है। जिसमें 14 महिलाएं हैं।
हादसे में सात लोगों के घायल होने की खबर है। जिनका इलाज कबीरधाम में कराया जा रहा है। जानकारी मिली है कि जिस जगह हादसा हुआ है वहां से जिला अस्पताल की दूरी करीब 20 किलोमीटर है । लेकिन घायलों को समय पर नहीं पहुंचाया जा सका। इस हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पिकअप जैसे माल वाहक वाहन का उपयोग सवारी के लिए किया जाता है। जिससे इस तरह के हादसे सामने आते हैं। जिस पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती ।
हादसे की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव ने एक्स पर पोस्ट डालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।