CG Board Result।Chhattisgarh की राजधनी रायपुर में 12वीं की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसका शव मंगलवार सुबह घर में ही फांसी पर लटका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा के 12वीं में 63 फीसदी नंबर आए थे। इसके चलते वह तनाव में थी। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ में 13 दिन में 5 छात्राएं खुदकुशी कर चुकी हैं। इनमें 2 छात्राएं 10वीं और 3 लड़कियां 12वीं कक्षा की थीं।
CG Board Result।।छात्रा की खुदकुशी करने की सूचना संकरी गांव के उप सरपंच संतराम नागर ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि, वसुंधरा बारले (17) ने इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी। वसुंधरा को हर बार सभी परीक्षाओं में 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिलते थे। इस बार 63 प्रतिशत मिले थे। बताया जा रहा
पुलिस ने बताया कि वसुंधरा का शव छत पर लगी ग्रिल में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला था। मंगलवार सुबह वसुंधरा के नहीं दिखने पर परिजनों ने उसे काफी आवाज लगाई। जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो घर वाले कमरे में देखने पहुंचे। हालांकि तब तक वसुंधरा की मौत हो चुकी थी। आशंका है कि देर रात ही वसुंधरा ने फांसी लगा ली होगी।
छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर 1800-233-4363 भी जारी किया था। इस पर हर दिन सैकड़ों स्टूडेंट्स ने फ़ोन कर सवाल पूछे थे। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हेल्पलाइन जारी किया गया था जिसमें 24 घंटे मुफ्त परामर्श की व्यवस्था की गई थी।CG Board Result
दुर्ग में भी दो दिन पहले 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मोहन नगर क्षेत्र के उरला निवासी धनेश्वरी उर्फ काजल खरे (16) सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई कर रही थी। रिजल्ट आया तो अंग्रेजी विषय में सप्लीमेंट्री आने से वह काफी उदास थी। बुधवार को उसका शव पंखे के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला था