CG Weather।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में तेज हवाओं के बाद बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली में अलग-अलग जगहों पर आंधी चलने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की बात कही है। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42°C रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बिना जरूरी काम के धूप में ना निकलें। मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम पारा नारायणपुर में 21.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को कुनकुरी में 20 मिलीमीटर और पेंड्रा में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग के जिलों में 23 मई तक हल्की बारिश के आसार हैं। मंगलवार को जगदलपुर में 36.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश में बुधवार को भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। रतलाम में सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। लगातार दूसरे दिन रतलाम प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं, भोपाल और इंदौर सीजन के सबसे हॉट रहे।
बुधवार को भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, इंदौर में 43.4 डिग्री, ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 42 डिग्री रहा टेम्प्रेचर रहा। वहीं शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार में तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
इधर, गर्मी के बीच कई जगहों पर मौसम भी बदला है। राजधानी भोपाल में बुधवार शाम 4 बजे शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। सीहोर के बुदनी में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।