बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने खरीफ वर्ष 2024 के लिए किसानों को बीज और उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए प्रोत्साहित किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज और उर्वरक का वितरण समय पर तत्काल किया जाए। जिले के 114 सेवा सहकारी समितियों में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारियों को विशेष रूप से तैनात रहने को कहा है।
हमेशा फोन पर रहेंगे अधिकारी…कलेक्टर का निर्देश
कृषि विभाग ने खरीफ वर्ष के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं अन्य आदान सामग्रियों की जानकारियों के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। साथ ही किसानों के लिए लैंडलाईन नंबर 07752-470814 भी किया है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसानों को दिए गए लैण्डलाइन पर सम्पर्क करने को कहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नियत्रंण कक्ष प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया। इसके अलावा कृषि विस्तार अधिकारी पीएल उपाध्याय कृषि विस्तार अधिकारी वाय के श्रीवास्तव,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विजय धीरजको सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उमेश कुमार कश्यप, खेमराज शर्मा भी अपनी सेवाएं नियंत्रण कक्ष को देंगे।
उप संचालक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024 हेतु कृषि आदान सामग्री बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर एवं कृषि यंत्र के गुण नियंत्रण से संबंधित, भण्डारण, वितरण और नमूना लेने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाएगा। छापामार कार्यवाही भी करेंगे। रेक पाईंट से मार्कफेड के भंडारण केंद्रों पर अधिकारियों की कड़ी नजर रहेगी। सहकारी समितियों और निजी विक्रय केंद्रों के पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही गुण और कीट नियंत्रण को लेकर समय समय पर अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।
मानसून से पहलें करें..खाद,बीज का उठाव
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में इस वर्ष बीज वितरण का 30366 क्विंटल का लक्ष्य मिला है। अब तक सहकारी समितियों के माध्यम से 13663 क्विंटल बीजों का भण्डारण और 8214 क्विंटल बीजों का वितरण किया गया है।
जिले के सहकारी समितियों को 21600 मेट्रिक टन , सिंगल सुपर फास्फेट 6720 मेट्रिक टन, डी.ए.पी. 7020, एनपीके 3180 , पोटाश 90 मेट्रिक टन समेत कुल 39420 मेट्रिक टन का लक्ष्य मिला है। अब तक यूरिया 9820 , सिंगल सुपर फास्फेट 1499 , डीएपी. 6475,एनपीके 1548 पोटाश 444 मिलाकर कुल 19786 मेट्रिक टन सेवा सहकारी समितियों में भण्डारण किया गया है। अब तक यूरिया 4378 , सिंगल सुपर फास्फेट 528 , डीएपी. 2418 , एनपीके 211 , पोटाश 147 मिलाकर कुल 7682 मेट्रिक टन का उठाव किसानों ने किया है। किसानों को लगातार बीज,उर्वरक का अग्रिम उठाव को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।