PM Modi Oath Ceremony/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
PM Modi Oath Ceremony/शपथ ग्रहण समारोह में सात पड़ोसी देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। दिल्ली पहुंचने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने मालदीव के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, ओएसडी (ईआर एंड डीपीए) पी. कुमारन ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी।
भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी और ‘सागर’ मिशन को दी जा रही प्राथमिकती के तहत इन देशों को समारोह में बुलाया गया है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं। वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं।
PM Modi Oath Ceremony/मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए फोन पहुंच गए हैं।इनमें 4 पूर्व सीएम राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी के नाम शामिल हैं। इनके अलावा मोदी 2.0 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से जिम्मेदारी मिलना तय है।
TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के मंत्री होंगे। LJP(R) से चिराग पासवान, JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, HAM के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
PM Modi Oath Ceremony/हरियाणा से मनोहर लाल के अलावा राव इंद्रजीत को भी फोन आया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में यूपी-राजस्थान और गुजरात की हिस्सेदारी घटेगी। इन सभी नेताओं को प्रधानमंत्री आवास बुलाया गया है, जहां पीएम मोदी इनसे चाय पर चर्चा कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया।
शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी। मोदी की तीसरी पारी गठबंधन की बुनियाद पर चलेगी।
देश में 1990 के दशक से गठबंधन की राजनीति चल रही थी। इस चलन को मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत हासिल करके तोड़ा था। हालांकि, 2024 में भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई और बहुमत के लिए उसे अपने सहयोगी दलों की जरूरत पड़ी।
7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में हुई मीटिंग में NDA नेताओं ने मोदी को अपना नेता चुन लिया। अब शपथ का इंतजार है। समारोह में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर 7 पड़ोसी देशों- श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स, मॉरिशस, नेपाल और भूटान के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे।
Free Solar Panel Scheme-फ्री सोलर पैनल योजना के लिए फॉर्म भरने शुरू, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुपरस्टार मोहनलाल को अचानक फोन करके निमंत्रण दिया। हालांकि अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण स्टार ने इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई।
संयोग से त्रिशूर से केरल के एकमात्र भाजपा सांसद और मोहनलाल के सहयोगी सुरेश गोपी को 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इसी तरह का फोन आया था, जिसमें उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया था। गोपी ने वह निमंत्रण स्वीकार कर लिया था। गोपी को 2016 में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। पिछले वर्ष कार्यकाल समाप्त होने के बाद गोपी अपने पेशे में सक्रिय हो गए और इस साल उन्हें त्रिशूर से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहा गया जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।
वह केरल से भाजपा के पहले लोकसभा सदस्य बन गये हैं। पीएम मोदी इस साल की शुरुआत में त्रिशूर गये थे।