IAS Transfer 2024: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में तबादले का सिलसिला भी जारी है। राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों और एक राज्य सेवा अधिकारी का स्थानंतरण किया है। इस संबंध में शासन द्वारा आदेश भी कर दिया गया है।
IAS Transfer 2024/इस लिस्ट में आईएएस धनंजय शुक्ला, विजय कुमार, डॉ आदर्श सिंह और डॉ मन्नान अख्तर के साथ-साथ पीसीएस अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया का नाम शामिल है। आइए जानें शासन द्वारा कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IAS Transfer 2024/विशेष सचिव नियुक्ति पद पर कार्यरत धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर बनाया गया है। इसी के साथ राज्य कर विभाग में अब 3 अपर आयुक्त हो गए हैं, जो आईएएस रिया केजरीवाल, पीसीएस सुनील वर्मा और और आईएएस धनंजय शुक्ला हैं। बता दें कि आईएएस ऑफिसर शुक्ला को यूपी प्रशासनिक में पावरफुल नौकरशाह के रूप में जाना जाता है।
आईएएस डॉ मन्नान अख्तर स्टडी लीव पूरा कर अमेरिका से लौटे हैं। उन्होनें विशेष सचिव खनन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैच 2018 के आईएएस अधिकारी विजय कुमार को विशेष सचिव खनन पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही विशेष सचिव नियुक्ति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह को सेल्स टैक्स कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही उन्हें जीएसटी कमिश्नर पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
पीसीएस अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया को विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी, गौतमनगर पद पर तैनात किया गया है। आईएएस विजय कुमार ने स्थानंतरण का आदेश जारी किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।