बिलासपुर— बिलासपुर पुलिस ने तीन अलग अलग अपराध में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। तीनों मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। मारपीट मामले मे सहयोग करने गयी डायल 112 की टीम में शामिल आरक्षक के साथ दो आरोपिोयं ने मारपीट किया। इसके अलावा रात्रि में घर घुसकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के जुर्म में दो आरोपियों को पकड़ा गया। तीनों ही मामलों में चार आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।
आरक्षक के साथ मारपीट,गाली गलौच
डायल-112 के कमाण्ड सेंटर रायपुर से जानकारी मिली कि रतनपुर क्षेत्र स्थित गिरजाबन्द मंदिर के पास दो भाइयो में मारपीट हुआ है। रतनपुर डायल 112 की गाड़ी ख़राब होने के कारण कोटा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम को पहुंचने में करीब आधा घण्टा लगा। मौके पर टीम को जानकारी मिली कि अरूण यादव उसके भाई दिनदयाल यादव के बीच मारपीट हुई है। ईलाज के लिए सीएचसी लेकर जाना है।
इसी दौरान मोहल्ले का विनय धीवर पहुंचा और ड्यूटी में कार्यरत आरक्षक के साथ दुर्व्यवहार के साथ ही गाली गलौच करने लगा। मना करने पर कॉलर अरुण यादव ने गंदी गंदी गालियां दी। मिलकर आरक्षक के साथ दोनों ने धक्का मुक्की और मारपीट किया। जानकारी के बाद पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहंच गयी। आरोपी विनय धीवर को पकड़कर थाना के हवाले किया गया है। अरूण यादव और विनय धीवर को पुलिस ने न्यायालय के हवाले किया है।