बिलासपुर— मस्तूरी एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने शिवनाथ तट स्थित भिलौनी गांव में रेत का उत्खनन करने वालों धावा बोला। मौके से राजस्व की टीम ने एक मांउटेन चैन जब्त किया है। मशीन को टीम ने स्थानीय पुलिस यानी पचपेढ़ी थाना के हवाले किया है। साथ ही विधिवत कार्रवाई के मामले को खनिज विभाग के हवाले कर दिया है।
मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के विशेष निर्देश पर बीती रात्रि रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के गांव भिलौनी स्थित शिवनाथ नदी के तट से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अल सुबह एसडीएम ने राजस्व की टीम को भिलौनी रवाना किया। इस दौरान कुछ वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया।
बावजूद इसके मौके देखकर बड़े वाहन टीम के पहुचने से पहले फरार हो गए। राजस्व की टीम ने शिवनाथ नदी तट पहुंचकर पोकलेन को अपने कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि रेत का अवैध उत्खनन स्थानीय सरपंच के इशारे पर किया जा रहा है। उत्खनन का काम रात के दूसरे पहर में किया जाता है।
पोकलेन ऑपरेटर से पूछताछ के बाद सरपंच के खिलाफ जब्ती कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने मशीन जब्त कर स्थानीय थाना पचपेढ़ी के हवाले किया है। विधिवत कार्रवाई के बाद मामले को खनिज विभाग के हवाले कर दिया है। अमित सिन्हा ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना या निरीक्षण और औचक धावा के दौरान अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।