Petrol-Diesel Price Hike/बेंगलुरु। कर्नाटक में वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने शनिवार को ईंधन पर खुदरा बिक्री कर (रिटेल सेल टैक्स) बढ़ा दिया है। इसके बाद राज्य में पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 3.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें शनिवार दोपहर से लागू हो गई हैं।
Petrol-Diesel Price Hike/ कर्नाटक सरकार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव नीतीश के. ने तत्काल प्रभाव से लागू होने वाली अधिसूचना जारी की है। पेट्रोल पर खुदरा बिक्री कर 3.9 प्रतिशत बढ़ाकर 25.92 से 29.84 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि डीजल पर कर 4.1 प्रतिशत बढ़ाकर 14.34 से 18.44 प्रतिशत कर दिया गया है।
Petrol-Diesel Price Hike/ आदेश जारी होने से पहले बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये थी, जो अब बढ़कर 102.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 85.93 रुपये से बढ़कर 89.43 रुपये हो गई है। ग्रामीण इलाकों में दूरी के हिसाब से ईंधन की कीमतें और महंगी होंगी।
Petrol-Diesel Price Hike/मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने लोकसभा चुनाव के बाद आदर्श आचार संहिता हटने के बाद विभिन्न विभागों की बैठकें की थीं और धन जुटाने के लिए ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाया गया।