बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान चलाकर शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को पकड़ा है। अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 6 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। साथ ही आरोपी से नगद भी बरामद किया है। आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी गोविन्द गोड़ तारबाहर थाना क्षेत्र डीपूपारा का रहने वाला है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सिरगिट्टी पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि तारबहार फाटक के पास एक वन्यक्ति बोरी में शराब लेकर घूम रहा है। आरोपी ग्राहकों को शराब की बिक्री भी कर रहा है।
जानकारी के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने थावा बोलकर आरोपी गोविंद गोड को धर दबोचा। बोरी में 6 लीटर से अधिक मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। पूछताछ के बाद तत्काल आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में लेकर जेल दाखिल कराया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक रौनक पाण्डेय आरक्षक विरेन्द्र राजपूत और केशव मार्कों की अहम भूमिका रही।