बिलासपुर—-बलौदा बाजार घटना के विऱोध में कांग्रेस पार्टी ने अलग अलग जिला कार्यालय में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रभारियों की अगुवाई में ना केवल घटना की निंदा की। बल्कि सरकार पर गहरा आरोप लगाया। इसी क्रम में जीपीएम में कांग्रेस नेता प्रभारी शैलेष पाण्डेय की अगुवाई मैं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। शैलेष ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता सुरक्षित नहीं है। पहले तो साजिश के तहत बलौदा बाजार को आग में झोंका। अब आरोपियों को बचाया जा रहा है। पाण्डेय ने कहा जब SP और Collector सुरक्षित नहीं है। ऐसी सूरत में जनता की सुरक्षा सरकार क्या करेगी। बलौदा बाजार घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। घटना से देश में छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है।
बलौदा बाज़ार घटना को लेकर प्रदेश के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िले में ज़िला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरने प्रदर्शन किया। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय की अगुवाई में जीपीएम में ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेस्व समेत जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने भाजपा सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए कहा कि कहने में बहुत शर्म महसूस कर रहा हूं कि अब ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सहज ही अनुमान लगयाा जा सकता है कि प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित होगी ? शैलेष ने सवाल दागा कि जब बीजेपी की साय सरकार ने जाँच कमेटी बना दिया तो छत्तीसगढ़ की बीजेपी ने दूसरी जाँच कमेटी क्यों बनाई। क्या बीजेपी को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सवाल किया कि सरकार सतनामी समाज को न्याय देने में क्यों नहीं समझदारी दिखाई। क्या इसमें कोई बीजेपी की अंतर्कलह थी ?
शैलेष ने दुहराया कि बलौदा बाज़ार की घटना शासन की बड़ी नाकामी है। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के नाम पर सुशासन का झूठा ढोल पीटा जा रहा है। बीजेपी सरकार फेल हो चुकी है। सरकार जनता की आवाज को दबा रही है। लगातार प्रदेश वासियों को अपमानित किया जा रहा है। जनता इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी।
जीपीएम प्रभारी शैलेष ने कहा सवाल कई हैं। शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छिपाने से सच नहीं छिप सकता है। सरकार को जवाब देना होगा कि ख़ाना की व्यवस्था किसने की है। 250 लोग नागपुर कैसे आ गये,? 25000 भीड़ के लिए टैन्ट और खाने की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन है। सरकार को सच बताना होगा।शैलेष ने इस दौरान देश में प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली घटना के लिए सरकार को नैतिकता नाते इस्तीफा दिए जाने को कहा। साथ ही स्थानीय मुद्दों को सबके सामने रखते हुए प्रशासन को चेताया कि प्रतिदिन रेत परिवन करते ट्रैक्टर को पकड़ा जा रहा है। हम जानते हैं कि जिले में रेत खदान नहीं है। ऐसी स्थिति में गरीब लोग अपना घर कैसे बनाएं। यदि बेगुनाहों को पकड़ा गया तो…कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूर होंगे कि सभी शासकीय निर्माण कार्य भी बन्द किया जाए।
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने भी संबोधित किया। उत्तम ने कहा बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। सतनामी समाज का लगातार अपमान किया जा रहा है। धर्म की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार ,धर्म का अनादर कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की क़ानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। जगह जगह अराजकता का बोलबाला है। सरकार के लोग सांप्रदायिक सहौर्द को कुचलने में पूरी ताकर झोंक दिेए हैं। देश के इतिहास में पहली घटना है जाँहा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को फूंका जा रहा है।
इस दौरान वासुदेव ने बिजली व्यवस्था को सरकार पर हमला किया। साथ ही जल जीवन मिशन का कार्य में घोर लापरवाही को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। वासुदेव ने कहा गाँव की मुख्य सड़कों खोदकर बद से बदतर कर दिया गया है। प्राशासन से आग्रह है की अमृत मिशन के लिए गए गए गड्ठो को जल्द से पाटे। अन्यथा आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे है। राजस्व विभाग में फौती नामांतरण पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी जिला अध्यक्ष ने प्रमुखता के साथ उठाया।
पूर्व ज़िला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार में सब साँय साँय हो रहा है । बिजली दिन भर जाती है और सभी चीज महँगी हो रही है। पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कहाँ कि जनता कांग्रेस के शासन में खुश थी। घटना प्रदेश में कभी नहीं होती थी,
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शैलेश पांडेय,उत्तम वासुदेव,के के ध्रुव्,मनोज गुप्ता,राकेश जालान,प्रशांत श्रीवास,अमोल पाठक,बेचू अहिरेष,अर्चना पोरते,शंकर कँवर,अजय राय,राकेश मसीह बँका जी,रमेश साहू,गजमती भानु,ममता पैकारा,राकेश मसीह,पुष्पराज ठाकुर,पवन केशरवानी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के ज़िला और ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद थे।