IAS Transfer 2024: तेलंगाना में तेलंगाना में बड़ा प्रशासनिक पर फेरबदल हुआ है। सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।
IAS Transfer 2024: 15 जून शनिवार को सामान्य प्रशासनिक विभाग में स्थानंतरण का आदेश जारी कर दिया है। कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंप गई है-
इन आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
IAS Transfer 2024:ट्रांसको में संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी संदीप कुमार झा को राजन्ना के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त किया गया है।हनमकोंडा की नई कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट बैच 2014 की आईएएस अधिकारी सिक्ता पटनायक होंगी।
बैच 2017 के आईएएस अधिकारी मुजम्मिल खान को पेद्दापल्ली से हटाकर खम्मम कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है।मन्चेरियल कलेक्टर को बदावत संतोष को नगरकर्नूल कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer 2024: करीमनगर जिला मजिस्ट्रेट बैच 2015 के आईएएस अधिकारी अनुराग जयंती को श्रीमती पामेला सत्पथी का कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है।बैच 2017 के आईएएस अधिकारी राहुल शर्मा को विकाराबाद अतिरिक्त कलेक्टर के पद से हटाकर जयशंकर भोपापल्ली के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है।
खोया श्री हर्ष (बैच 2018 आईएएस अधिकारी) को पेद्दापल्ली कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त किया गया है।श्रीमती पी प्रवीण आईएएस अधिकारी बैच 2016 को वारंगल कलेक्टर के पद से हटाकर हनामकोंडा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है/बुदुमज्जी सत्य प्रसाद बैच 2018 आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कलेक्टर खम्मम से हटाकर जागतियल कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer 2024: सरकार के विशेष सचिव, टीआर एंड बी विभाग पद पर कार्यरत श्रीमती बी विजयेंद्र बैच 2016 आईएएस अधिकारी को जी रवि के स्थान पर महबूबनगर कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।नगरकर्नूल में अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत कुमार दीपक को मंचेरियल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त किया गया है।
बैच 2017 के आईएएस अधिकारी प्रतीक जैन, पीओ, आईटीडीए, भद्राचलम को विकाराबाद जिला कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है।
बैच 2015 के आईएएस अधिकारी नारायण रेड्डी को नालगोंडा कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।आदर्श सुरभि बैच 2018 आईएएस अधिकारी को खम्मम नगर निगम कमिश्नर के पद से हटाकर वरंथी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer 2024: तेजस नंदलाल पवार को इस 2013 नंदलाल पवार को सूर्यपेट जिला मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है ।सत्य सरडा देवी को वारंगल वारंगल कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है।
दिवाकर टी.एस बैच 2017 के आईएएस अधिकारी को मुलुगू कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है।जीएचएमसी जनरल कमिश्नर के पद पर कार्यरत श्रीमती अभिलाषा अभिनव बैच 2018 आईएएस अधिकारी को निर्मल कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है