Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Monsoon in Chhattisgarh: मानसून ने पकड़ी रफ्तार ,अगले 24 घंटो में राज्‍य में अनेक स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा

Monsoon in Chhattisgarh: रायपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होता दिख रहा है . मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में डिंडौरी के रास्ते मानसून की एंट्री हो गई है। इसके चलते भोपाल में शुक्रवार शाम 4 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। अलसुबह करीब 3 बजे से बारिश हुई। यहां बैरागढ़ इलाके में सुबह 8 बजे तक 4.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। सीहोर में दो घंटे में ही 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। यहां सीवन नदी में बहाव तेज हो गया। गुरुवार तक ये नदी सूखी थी। उज्जैन, रतलाम, शाजापुर और रायसेन में देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

Monsoon in Chhattisgarh:इंदौर में बादल और तेज हवा चल रही है। सुबह करीब 10.30 बजे कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल, रायसेन के भीमबेटका, सीहोर, बैतूल, इंदौर, देवास, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर के अमरकंटक में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

Monsoon in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के   लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाए जिस मानसून का इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है। दक्षिण पश्चिम मानसून सरगुजा संभाग को छोड़कर बाकी पूरे राज्‍य में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मानसून रायपुर और दुर्ग संभाग से आगे बढ़कर बिलासपुर के पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ तक सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में राज्‍य में अनेक स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

प्रदेश में आज खरोरा में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। कवर्धा और आरंग में 6, कुसमी, सहसपुरलोहारा, कुकरेल, गिधौरी टुंड्रा, महासमुंद, गंडई, सिव्रीनारायण, पंढरिया में 5, पुसौर, रायपुर शहर, जांजगीर, धरशिवा, बोदला, लोरमी, रामानुजनगर में 4, साजा, सोनाखान, अहिवारा, ढभरा, तिल्दा, देवभोग, मंदिर हसौद, पिपरिया, घुमका, देवकर, दौरा कोचली, बसना, पल्लारी, कशडोल, पामगढ़, रायपुर, रायगढ़, लाभांडीह, भिंभौरी, बिलासपुर, नवागढ़ में 3, भिलाई, माना-रायपुर, पसान, मालखरौदा, छुईखदान, छिंदगढ़, दाढ़ी, अंतागढ़, गुरुर, कुटरू, खड़गवा, बोदारी, धमधा, कुंडा, गोबरा नवापारा, कांसाबेल, बिलाईगढ़, सरोना, बागबाहरा, मरवाही, खैरागढ़, लवन, भाटापारा, सिमगा, पेंड्रा रोड और दुर्ग में 2-2 सेमी बारिश हुई है। इसके अलावा जैजैपुर, छाल, वांड्रफनगर, सारंगढ़, पाटन, मगरलोड, कुकदूर, राजिम, राजनांदगांव, कुरूद, कोंडागांव, पिथौरा, भखारा, माकड़ी, लटोरी, बलरामपुर, बेरला, गरियाबंद और फरसगांव में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान से लेकर उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश – उत्तर प्रदेश, बिहार – उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल – बांग्लादेश- मेघालय और असम से होते हुए मणिपुर तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी पर ऊपर स्थित है। वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 कि.मी पर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण ओडिशा के आंतरिक भाग के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी के बीच स्थित है। इसी तरह एक चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी के बीच स्थित है।

https://www.cgwall.com/monsoon-in-chhattisgarh-monsoon-gained-momentum-light-to-moderate-rainfall-at-many-places-in-the-state-in-the-next-24-hours/