CBSE Revaluation Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। जिन भी छात्रों में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट को लेकर रि-वेरीफिकेशन या रिवैल्युएशन के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड नंबर, जन्मतिथि, रोल नंबर और स्कूल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
CBSE Revaluation Result 2024: बता दें कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम 13 मई को घोषित कर दिए थे। जो भी छात्र अपने अंकों से असन्तुष्ट थे, उन्हें पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान की गई थी। 17 मई को कक्षा 12वीं के लिए रि-वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 21 मई तक चली थी।
CBSE Revaluation Result 2024: वहीं कक्षा 10वीं के लिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होकर 24 तक चली थी। छात्रों को ऑनलाइन उत्तरपुस्तिकाएं भी प्रदान की गई थी।
सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा यानि कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन समाप्त हो चुके हैं। बोर्ड ने टाइम टेबल भी कर दिया है। 15 जुलाई से पूरक परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस साल कक्षा 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा में करीब 1, 32, 337 छात्र शामिल होंगे। वहीं 12वीं पूरक परीक्षा के लिए 1,22, 170 छात्रों ने आवेदन किया है।CBSE Revaluation Result 2024: