CG Board Second Exam/छत्तीसगढ़ में सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा में इस वर्ष फेल हुए या सप्ली आए बच्चों को दूसरा मौका देने के लिए आयोजित किए जा रहे परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो चुका है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 के लिए दोनों कक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल आज जारी कर दिए हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने पुष्पा साहू ने बताया, कि इस परीक्षा में (द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024) में 10वीं या 12वीं के ऐसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं
जो पहली मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो और जिनका परीक्षा परिणाम पूरक श्रेणी में आया हो, अनुत्तीर्ण हो या उत्तीर्ण विद्यार्थी भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. खास बात बता दें, जो एक पेपर में फ़ेल हुए हैं वो एक पेपर में दे सकते हैं जो दो तीन पेपर में फ़ेल हुए हैं वो दो तीन पेपर का एग्ज़ाम दे सकते हैं.
कक्षा दसवीं के द्वितीय बोर्ड परीक्षाएं 10-08-24 से 28-08-24 तक सुबह 8:30 से 11:45 बजे के समय पर आयोजित होगी. वहीं 12वीं कक्षा की द्वितीय बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 23-07-24 से 12-08-24 तक सुबह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित होगी.
CG Board Second Exam: बता दें,विद्यार्थी, पालक, शिक्षक द्वितीय मुख्य परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश समस्या समाधान के लिए मण्डल के टोल फ्री नंबर में सुबह 10:30 बजे से सायं 05: 00 बजे तक दिनांक 24.06.2024 से 02.07.2024 तक संपर्क स्थापित कर सकते है इसके लिए हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित किया जा रहा है.