Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
लोकसभा हार समीक्षा में कड़वे जवाब…जेल में बन्द लोगों से पूछो..मोइली ने कहा…ड्रामा करने नहीं आए…AICC को देंगे फैक्ट और कोरबा फार्मूला..मोदी चैप्टर क्लोज्ड

बिलासपुर—लोकसभा में मिली करारी हार के बाद हार के कारणों को तलाशने राष्ट्रीय फाइंड एण्ड फैक्ट कमेटी रायपुर के बाद बिलासपुर पहुंची। कमेटी के चेयरपर्सन राष्ट्रीय नेता बीरप्पा मोईली समेत हरीश चौधरी,विजय जांगिड़ ने एक पदाधिकारियों और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से बन्द कमरे में संवाद किया। हारने का कारण पूछा और कड़वा जवाब भी सुना। इस दौरान कई नेताओं ने अकेले तो कई ने सामुहिक रूप से विधानसभा से लेकर लोकसभा तक की हार में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यशैली को बताया।

सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य नहीं होना बताया। मोईली ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। उन्होने बताया कि हम यहां ड्रामा या थियेटर करने नहीं आए है। निश्चित रूप से हार की रिपोर्ट के साथ कोरबा जीत का फार्मुला एआईसीसी के सामने पेश करेंगे।

आने वाले समय कांग्रेस को अप्रत्याशित रूप से ना केवल मजबूत बनाएँगे। बल्कि चुनाव में जीत का परचम लहराएँगे। मोइली ने भाजपा को तानाशाह की पार्टी बताया। और मोदी पर जमकर निशाना भी साधा।

 रायपुर के बाद लोकसभा में मिली हार की समीक्षा करने राष्ट्रीय कांग्रेस की फाइंड एण्ड फैक्ट कमेटी बिलासपुर पहुंची। बताते चलें कि शुक्रवार को कमेटी ने न्यायाधानी में रायपुर और महासमुन्द के नेताओंं से संवाद कर हार के कारणों का पता लगाया। कमेटी के चैयरपर्सन  वीरप्पा मोइली ने बिलासपुर में आज सुबह 11 बजे से शाम तक बिलासपुर,जांजगीर,कोरबा,रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से बन्द कमरे में संवाद किया।

मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर उठा सवाल

इस दौरान मोइली से बातचीत के बाद सभी लोकसभा क्षेत्र के नेता अपनी  बात कर बाहर निकले के साथ सवाल और जवाब के बारे में बताया। सूत्र के अनुसार एक नेता ने तो ना केवल लोकसभा बल्कि विधानसभा में हार की वजह जेल में बन्द लोगों को बताया। नेता ने कहा कि वह अच्छी तरह से बताएँगे की हार क्यों हुई। सूत्र की माने तो कमोबेश सभी नेताओं ने दोनो बड़े चुनाव हारी असली वजह सत्ता और संगठन में तालमेल होने का अभाव होना कहा। साथ ही मुख्यमंत्री की कार्यशैली और गुटबाजी के अलावा अवसरवादियों को हार की वजह होना बताया है।

पांच लोकसभा के नेताओं से बातचीत

बिलासपुर,जांजगीर और कोरबा लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से संवाद के बाद वीरप्पा मोइली ने पत्रकारों से संवाद किया। इस दौरान हरीश चौधरी, डॉ.चरणदास महंत,डॉ.चन्दन यादव और विजय जांगिड़ विशेष रूप से मौजूद थे। वीरप्पा मोइली ने कहा कि हम यहां हार की समीक्षा करने आए है। राष्ट्रीय कांग्रेस ने सात राज्यों के लिए फैक्ट एण्ड फाइंड कमेटी का गठन किया है। कल रायपुर में नेताओं से संवाद किया। आज बिलासपुर के कुल पांच लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।

मल्लिकार्जुन को देंगे रिपोर्ट,

विधानसभा चुनाव में 72 सीट से 36 पहुंचे..यानी कांग्रेस हाफ हो गयी। लोकसभा में साफ हो गयी। क्या इस परिणाम के लिए मुख्यमंत्री की कार्यशैली जिम्मेदार है या नेताओं की गुटबाजी। मोइली ने कहा उन्होने दुहराया कि जो कुछ भी है..हम हार के कारणों की तलाश करने आए हैं। जांच पड़ताल कर रहे हैं। फायनल रिपोर्ट एआईसीसी  चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने पेश करेंगे। इसके बाद रिपोर्ट की फाइंडिग और फैक्ट को मीडिया के सामने पेश किया जाएगा।

ड्रामा या थियेटर नहीं करने आए।

हार के तीन कारण बताएँगे। जिसके कारण कांग्रेस की हार हुई है। और फिर बड़े लीडरों की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा। मोईली ने कहा कि हमने पहले ही बता दिया है कि जो कुछ प्रयास किया जा रहा है…यह ड्रामा नहीं है..और ना ही थियेटर ही है। हम कमियों को रिपोर्ट में दर्ज करेंगे। एआईसीसी से कहेंगे की रिपोर्ट को राज्यों के माध्यम से लागू किया जाए। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बताउंगा। लेकिन यह निश्चित है कि आने वाले समय में कांग्रेस को अत्याधुनिक के साथ मजबूत बनाया जाएगा। लोकसभा,विधानसभा के पहले स्थानीय चुनाव में जीत के लिए तैयार किया जाएगा। कांग्रेस को नयी ऊर्जा के साथ जीर्णोधार कर मजबूत बनाएंगे।

मोदी का चैप्टर क्लोज

मोइली ने कहा कि कल तक मोदी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगाते थे। अब  मोदी का ड्रीम चैप्टर क्लोज हो गया है। हमने मोदी और भाजपा के मेजोरिटी को रोका है। उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में भाजपा की करारी हार हुई है। योगी का बुलडोजर को भी कांग्रेस ने बुलडोज कर दिया है। इंडिया गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है। कांग्रेस ने 101 सीट हासिल कर मोदी को करारा जवाब दिया है। भाजपा विखर चुकी है। इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से मोदी के चैप्टर को खत्म करने जा रही है।

सलेक्टिटव का उठा सवाल

आप सलेक्टिव लोगों से बात कर रहे हैं। समीक्षा के दौरान क्या भाषायी समस्या आ रही है। कौन कहता है कि मैं हिन्दी नहीं समझ रहा हूूं। मेरी हिन्दी अच्छी नहीं है लेकिन सभी के जवाब और सवाल को अच्छी तरह से समझ रहा हूं। हम संगठन के एक एक प्रतिनिधियों से लेकर ब्लाक स्तर के नेताओं से संवाद कर रहे हैं। उन्होने दुहराया कि मस्तूरी विधायक से हिन्दी में बात किया है। उन्हें हम समझ में आ गए और हमें लहरिया की बात समझ आ गयी। भाषा को लेकर कोई समस्या नहीं है। मैं एआईसीसी से लेकर देश के कई राज्यों में मीडिया प्रभारी के रूप में काम किया है।

एआईसीसी को देंगे कोरबा फार्मूला

छत्तीसगढ़ की 11 में सिर्फ सिर्फ कोरबा में जीत मिली है। क्या महंत फार्मूला का अध्ययन करने आए हैं। या फिर सिर्फ दस सीटों की हार पर विचार विमर्श कर रहे हैं। अविभाज्य मध्यप्रदेश की 40 सीटो में सिर्फ एक सीट में ही कांग्रेस को जीत मिली है। इस जीत को क्या नजीर के रूप में देखाजाएगा। इस दौरान मोईली ने डॉ. महंत की तरफ देखते हुए पत्रकारों को बताया कि कोरबा लोकसभा बड़ी जीत है। फार्मुला का अध्ययन करेंगे। रिपोर्ट के साथ कोरबा फार्मला को भी एआईसीसी के सामने पेश करेंगे। मल्लिकार्जुन,राहुल गांधी को बतायेंगे कि इसे लागू किया जाए।

नेताओं का जमघट

इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, शैलेष पाण्डेय, रश्मि सिंह मेयर रामशरण,विजय केशरवानी,विजय पाण्डेय,आशीष सिंह,राजेन्द्र शुक्ला,सियाराम कौशिक, देवेन्द्र यादव सुबोध हरितवाल,अरविन्द शुक्ला, जावेद मेमन, अनिल चौहान,विनोद साहू,देवेन्द्र सिंह,अजय सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।

https://www.cgwall.com/bitter-answers-in-lok-sabha-defeat-review-meeting-mention-of-jailed-people/