Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:लायंस क्लब बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का शपथ, IG संजीव शुक्ला ने कहा- साइबर ठगी और सड़क हादसे रोकने आपसी सामंजस्य से करेंगे प्रयास

CG NEWS:बिलासपुर । लायंस क्लब बिलासपुर की नई कार्यकारिणी 2024- 25 का शपथ ग्रहण समारोह यश पैलेस में संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि संजीव शुक्ला आई जी पुलिस बिलासपुर ,अतिविशिष्ट अतिथि विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक, शपथ अधिकारी पी डी जी प्रीतपाल बी एस बाली ,गेस्ट ऑफ़ ऑनर पी डी जसपाल होरा थे  । मुख्य अतिथि आईजी संजीव शुक्ला ने अपने उद्भोधन में कहा कि लायंस क्लब को साथ जोड़कर साइबर से ठगी और सड़क दुर्घटना पर रोक को लेकर आपसी सामंजस्य से रोकथाम हेतु प्रयास किया जायेगा ।

लायंस क्लब बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सत्र 2024-25 के लिए शैलेष बाजपेयी को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। इनके अलावा प्रथम उपाध्यक्ष हर्ष पाण्डे, द्वितीय उपाध्यक्ष हरदीप सलुजा व तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ चरणजीत सिंह गंमीर को नियुक्त किया गया। सचिव लायन मुकेश महलवाला व सहसचिव डॉ राजेश दुबे को बनाया गया। कोषाध्यक्ष नरेश लिखमानिया, सहकोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पीआरओ विजय क्रांति तिवारी, टेल ट्विस्टर विनोद मित्तल, टेमर गुरुमित सिंह गंभीर, क्लब एण्ड मिनिस्टर डॉ राजकुमार खेत्रपाल, मेम्बरशिप चेयरपर्सन सदस्य असीत पाल जुनेजा, अजय पाण्डे, परमजीत सिंह सलुजा, श्रीकांत सहारे, क्लब सर्विस चेयरपर्सन सदस्य मंजीत सिंह अरोरा, इतेफाक सागरी, विमल केडिया, दर्शन छाबड़ा, विवेक अग्रवाल बने। एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर सदस्य पी एम जे एफ किशन बुधिया, बृजमोहन अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मनोरंजन समिति चेयरपर्सन सदस्य सुनील मारदा, नरेंद्र पाल सिंह, देवेंद्र टुटेजा, गुरदीप आजमानी, अमरजीत सिंह दुआ, जन्मदिन वर्षगांठ चेयरपर्सन नंदलाल पुरी, परमानेंट प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अरविंद दीक्षित, सुभाष अग्रवाल को बनाया गया।

लायंस क्लब बिलासपुर के संचालक मंडल में लायन हरीश केडिया, राकेश पाण्डे, आर के सोनी, एमजेएफ विनोद जैन, सीए दिनेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राम सिंह स्वर्णकार, जी. एम. गुप्ता, कमल बजाज, अजय अवावाल, संजय गुप्ता, संजय कोठारी, अनिल गुप्ता, चन्द्रकांत मट्ट, नवीन अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला सीए जीएल जैन, शिव अग्रवाल, हरजीत सिंह छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, महेन्द्र सिंह छाबड़ा. इंजि. आरके अग्रवाल, गुरमीत सिंह गंभीर, बलवीर सिंह सलुजा, अनिल सलुजा, राकेश सलुजा, महेन्द्र सिंह गंभीर, दौलत खत्री, अमरजीत सिंह टुटेजा, सीए रौनके अग्रवाल, हरभजन सिंह गंभीर, मोहन होनफ, मनीष चंदेल, गुरूचरण सिंह राजपाल, अनिल अवावाल, सुनिल सुल्तानिया, हरीश विधानी शामिल हैं।

संचालक मंडल में विशेष आमंत्रित सदस्य पीडीएमजेएफसीए एसएस अग्रवाल पीडीजी अरुण अग्रवाल पीडीजी जसपाल सिंह होरा पीडीजी प्रितपाल सिंह बाली पीडीजी एमजेएफ दीलिप मंडारी शामिल हैं।

https://www.cgwall.com/cg-newsoath-of-the-new-executive-of-lions-club-bilaspur-ig-sanjeev-shukla-said-that-efforts-will-be-made-with-mutual-coordination-to-stop-cyber-fraud-and-road-accidents/