Chhattisgarh News।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समय-सीमा से बाहर वाले सभी अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
राजस्व के मैदानी अमलों पर प्रशासनिक कसावट जरूरी है इस हेतु कलेक्टर ने पटवारियों को समय पर मुख्यालय में रहने एवं विजिट का कैलेंडर बनाने और जिस ग्राम में विजिट के लिए गए हुए हैं अवगत कराने के निर्देश दिए।
साथ ही आम जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रतिदिन न्यायालय में लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निराकरण की पहल करें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाए।
उन्होंने नक्शा बटांकन के लिए जिन तहसीलों में लंबित प्रकरण की संख्या अधिक है उन क्षेत्रों में टीम बनाकर काम को पूर्ण करवाने निर्देशित किए है।
बैठक में राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा सहित अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, अभिलेख दुरुसतीकरण, त्रुटि सुधार, बेदखली के प्रकरण, शासकीय भूमि का अतिक्रमण, नक्शा बांटाकन, नक्शा नवीनीकरण, अभिलेख कोष में प्राप्त किए गए न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा किए। सभी कार्यों में प्रगति लाकर समय सीमा में प्रकरण निराकरण के निर्देश दिए।