Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में बरसेगा सोना..कुलाधिपति देंगे 98 मेघावियों को 159 स्वर्ण पदक…16 लोगों को पीएचडी उपाधि
बिलासपुर—पण्डित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, छठवां दीक्षान्त समारोह प्रदेश के राज्यपाल कुलाधिपति की मुख्यआतिथ्य में 6 जुलाई को होगा। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय मं किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की विशेष उपस्थिति होगी। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.वंशगोपाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।
कुलपति डॉ.वंशगोपाल ने बताया कि समारोह में प्रमुख वक्ता सुरेश (भैया जी) जोशी होंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू , उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, पूर्व मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल , बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक , तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला , कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव , मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
कुलपति की तरफ से बताया गया कि समारोह में 98 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। 159 स्वर्णपदक सत्र जनवरी- दिसम्बर 2020, सत्र जुलाई-जून 2021, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2021, सत्र जुलाई जून 2022, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022, सत्र जुलाई- जून 2023 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसमें 13 दानदाता की तरफ से दिए गए स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है।
 कुलपति ने जानकारी दिया कि डेमेश्वरी भारद्वाज को वर्ष 2021 के लिए 04 गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अला वा 15 विद्यार्थियों को 3-3 गोल्ड मेडल, 27 विद्यार्थियों को 2-2 और शेष को 1-1 गोल्ड मेडल मुख्य अतिथि प्रदान करेंगे। इस दौरान 16 लोगों के बीच 2 मानद और 14 पीएचडी.उपाधि भी प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय परीक्षा सत्र जनवरी- दिसम्बर 2020 में 2,635 विद्यार्थी सत्र जुलाई- जून 2021 में 13,226 विद्यार्थी, सत्र जनवरी-दिसम्बर 2021 में 3,290 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2022 में 24,950 विद्यार्थी, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022 में 4,622 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2023 में 10,306 विद्यार्थी कुल 59,029 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. पत्रोपाधि, डिप्लोमा पत्रोपाधि तथा सार्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं।
डॉ. वंशोगोपाल ने बताया कि 5 जुलाई दोपहर 2:00 बजे दीक्षान्त समारोह का रिहर्सल होगा। रिहर्सल में मानद,पीएचडी. उपाधि और गोल्ड मेडल पाने वाले दावेदार शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह आयोजन के लिए वाटरप्रूफ डोम विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किया जा रहा है।
https://www.cgwall.com/pandit-sunderlal-sharma-university-will-rain-gold-98-meritorious-people-will-get-159-gold-medals/