Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
एक महीने तक चलेगा शिविर..स्थानीय जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल..कलेक्टर का निर्देश..पांच मुख्य बातों का रखें विशेष ध्यान
 बिलासपुर—शहरी नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम बिलासपुर समेत सभी नगरीय निकायों में विशेष जनसमस्या निवारण शिविर लगाये जाएंगे। शिविर 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। लगभग एक माह तक विभिन्न वार्डों में आयोजित होने वाले शिविर में लोगों की छोटी बड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का निदान किया जाएगा। यह बातें कलेक्टर अवनीश शरण ने मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही।
बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि शिविर को लेकर कार्ययोजना तैयार करें। एक महीने में जगह जगह आयोजित होने वाले शिविर में शहरी नागरिकों की प्रमुख पांच समस्याओं के निदान पर जोर रहेगा। इसमें प्रमुख रूप से सड़कों की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड और सड़कों की मरम्मत शामिल हैं। इसके अलावा इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान कार्ड बनाने के अलावा सिकल सेल जांच की सुविधा भी रहेगी।
कलेक्टर ने कहा कि शिविर में स्थानीय पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं को यथासंभव तत्काल समाधान करें। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा करेंगे। इसलिए शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार समेत एसडीएम और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
https://www.cgwall.com/the-camp-will-run-for-a-month-local-public-representatives-will-also-be-included-collectors-instructions-to-pay-special-attention-to-five-main-things/