Civil Judge Result 2024- झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2024 को किया गया था.
अब प्रांरभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
Civil Judge Result 2024- सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के कुल 138 खाली पदों पर भर्तियां की जानी है. चयन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. आयोग अब जल्द ही मुख्य परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर सकता है. मेन्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
फाइनल चयन साक्षात्कार में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा. आयोग ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं.
सिविल जज के कुल 138 पदों में अनारक्षित के लिए 60, अनुसूचित जनजाति के 28, अनुसूचित जाति के 12 पद, पिछड़ा वर्ग के 25 पद, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 13 पद आरक्षित किए गए हैं. चयनित अभ्यर्थी को 27,700- 44,770 रुपए के बीच वेतन मिलेगा.
इस भर्ती के लिएकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री अधिकतम योग्यता मांगी गई थी. वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त 2023 से शुरू होकर 21 सितंबर 2023 तक चली थी. फीस जमा करने की लास्ट डेट 27 सितंबर 2023 थी. अब जेपीएससी जल्द ही सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.